Thursday, 18 December 2014

Mohan Mantra,Girl Attraction Mantra,In Hindi


मंत्र

' ॐ नमो आदेस गुरु का मोहिनी जगमोहिनी मेरे  नाम । ऊँचे टीले हूँ बसूँ मोहूँ सगरो 
गाम । ठग मोहूँ ,बाट का बटोही मोहूँ ,कुवा की पनिहार मोहूँ महलों बैठी राणी 
मोहूँ ,जो हि जोहि वां पग तरे देहु गुरु की शक्ति मेरी भक्ति मंत्र ईश्वरो वाचा । '

यन्त्र 


  विधि :  
                              किसी भी शुभ दिन में रात को दीपक के सामने मिठाई रखें और 144 बार इस मंत्र का जाप करें, तो यह सिद्ध हो जायेगा अथवा रविवार से आरम्भ करके प्रतिदिन 21 बार, 42 दिनों तक इस मंत्र का जाप करे, तो यह सिद्ध  जायेगा । 

प्रयोग विधि :
                    पहले चौराहे की रेत पर सात बार मंत्र पढ़कर उससे अपने मस्तक पर तिलक लगाएं,उसके बाद  गुड़ की डली पर 21 बार मंत्र पढ़ना चाहिए तथा जिसे मोहित करना हो, उसका नाम लेकर गुड़ की डेली को कुएं में डाल  दें । जब वह व्यक्ति उस कुएं का पानी पियेगा, तब वह शीघ्र ही साधक के प्रति मोहित हो जायेगा । 

नोट :           
                               इन मन्त्रों का प्रयोग केवल वही व्यक्ति करें  जो मन्त्रों का प्रयोग करना जानता हो ।







Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...